काव्या बजाज, संवाददाता
नई दिल्ली। बॉर्डर पर किसानों को हो रही इंटरनेट की समस्या की वजह से किसान सोशल आर्मी एक इमर्जेंसी ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा कि यह ऐप काफी कम एमबी का होगा जिसे धीमे इंटरनेट से भी काफी आसानी से चलाया जा सकेगा।
ऐप लॉन्च की जानकारी मिलने के बाद कहा जा रहा है कि पहले इस ऐप को लेकर एक बैठक की जाएगी। जिसमें ऐप के सभी फायदे और नुकसान देखे जाएंगे। जानकारी के अनुसार इसमें लोकेशन और आसपास में हुई सभी घटनाओं की जानकारी इसके जरिए दी जाएगी।
बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा की वजह से किसान काफी परेशान हो रहे हैं। कुछ लोगों के फोन में इंटरनेट चलता है तो कुछ लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जिसकी वजह से यह कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि सभी किसान अपने घर परिवार और आपस में बातचीत कर सकें। सबसे पहले इसे टीकरी बॉर्डर पर लॉन्च किया जाएगा और अगर यह सफल साबित हुआ तो इसे सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर भी लॉन्च किया जाएगा ।