खुशबू काबरा, संवाददाता
नई दिल्ली। फ्रॉड बैंकिंग और ऑनलाइन लूट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। साइबर क्राइम करने वाले निशाने पर गरीब और अशिक्षत आसानी से आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी के अशोक विहार में स्थित इंडसइंड बैंक के एक खाताधारी की है। उस बैंक की एक गरीब महिला के खाते से सेंधमारी कर पिछले छह माह से पेंशन के पैसे हड़पे जा रहे हैं। धोखाधड़ी की शिकार महिला जे जे कालोनी वजीरपुर की रहने वाली श्रीमती मीरा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा और उनकी बेटी कोमल ने जब उसके खाते से पेंशन की रकम निकाले जाने की शिकायत की तब यह मामला दिल्ली दर्पण के पास आया। मीरा की बेटी कोमल ने बताया कि उसे फोन कॉल कर आधार कार्ड के नंबर मांगे गए। साथ ही कहा गया कि ऐसा नहीं करने पर उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। मीरा ने फोन करने वाले को आधार नंबर दे दिया। उसके बाद से ही उसके खाते में पेंशन आने बंद हो गए। उसने इसकी शिकायत बैंक में की बैंक के कहने पर उसने फोन नंबर बदलवा दिए। इसके बावजूद लगातार पैसे निकले जा रहे हैं।
मीरा का खात प्रधानमंत्री की जन-धन योजना के अधीन खोली गई है। मीरा ने जब खात बंदकर दूसरा खाता खोलने की बात कही तब बैंक ऐसा करने से इनकार कर दिया। बैंक ने उसकी किसी भी तरह से मदद के नाम पर अपने हाथ खड़े कर दिये हैं।
कोमल ने बताया कि हमारे साथ सरेआम धोखा किया हुआ है। जब हमने बैंक के मैनेजर से बात करनी चाहा तो उन्होंने सीधा कह दिया कि हम बात पहले महिला से करेंगे। फिर जब बैंक वालों को पता चला कि ये बात मीडिया वालों के पास चली गई है तब उन्होंने अपना बयान बदल दिया और कहा कि हम इनका खता जल्द से जल्द खोल देंगे। मीर ने बताया कि अपना और अपनी बेटी का पेट पालने के लिए घरेलू काम कर किसी तरह से गुजार कर पाती है। पेंशन से उसे थोड़ी राहत मिल जाती थी।