Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़लीजिए शुरू हो गई रिंकू शर्मा की हत्या पर सियासत

लीजिए शुरू हो गई रिंकू शर्मा की हत्या पर सियासत

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 10 फरवरी की रात को 24 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर न केवल सियासत तेज हो गई, बल्कि ट्विटर समेत दूसरी सोशल साइटों पर सिलेब्रेटियों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से वायरल होन लगी है। आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली की पूर्व मंत्री राखी बिड़लान 12 फरवरी को रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने पहुंचीं। एक तरफ वह घंटो तक रिंकू शर्मा के परिजनों के साथ बनी रही। दूसरी तरफ उसी दौरान ‘राखी बिड़लान वापस जाओ’ व ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल’ के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।

दिल्ली पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच राखी बिड़लान को सुरक्षित बाहर निकाला। राखी के जाने के बाद  उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद हंस राज हंस भी रिंकू के परिजन से मिलने जा पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद व पुलिस अधिकारियों से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। यही नहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात की। इसके अतिरिक्त लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर भी पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की।

 
विभिन्न दलों के नेताओं के आने के सिलसिले को देखते हुए पुलिस ने वहां पर सुरक्षा बल की बढ़ोतरी कर दी है। इलाके पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।


उल्लेखनी है कि रिंकू शर्मा की मौत से हिन्दू संगठनों में भी भारी गुस्सा है। इसे देखते हुए ही इलाके में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। मामूली विवाद में इलाके के कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर रिंकू शर्मा की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम के तौर पर हुई है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि घर के पास ही रिंकू शर्मा अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था। इस दौरान वहां झगड़ा हो गया और दर्जनभर लोगों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, परिवार का आरोप है कि रिंकू की हत्या इसलिए कि गई की वो इलाके में जय श्री राम के नारे लगाता था। बताया तो यहां तक जाता है कि जिस दौरान रिंकू शर्मा को चाकू मारा गया तो वह घायल होने के बावजूद जय श्रीराम के नारे लगाता था। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भी ट्वीट कर रिंकू शर्मा के लिए न्याय की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments