Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधदंगों से निपटने की तैयारी में दिल्ली पुलिस

दंगों से निपटने की तैयारी में दिल्ली पुलिस

राकेश चावला, संवाददाता

नई दिल्ली। आज 1 फरवरी को बजट पेश होना है ऐसे में किसानों ने पैदल मार्च निकालने के लिए कहा था 26 जनवरी को जो हुए उपद्रव के बाद इस मार्च को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन लेकिन इस मार्च के मद्देनजर देखते हुए पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों का कोई भरोसा नहीं है। दिल्ली में जगह-जगह  सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है ताकि किसान दिल्ली में एंट्री ना कर सकें
ऐसे में शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि हमारे सारे डिस्ट्रिक्ट के अंदर जितने भी थाने आते हैं सभी जगह सिक्योरिटी के पूरे बंदोबस्त है और पुलिस के जवान मुस्तैदी से काम कर रहे है शाहदरा डिस्टिक के सभी एसएचओ और एसीपी एडिशनल डीसीपी के साथ मौजूद थे और उन्होंने सभी जवानों का हौसला अफजाई किया और पूछा कि सब लोग मजबूती से डटे हुए हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments