Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली विश्वविद्यालय ने दी छात्रों को डिजिटल डिग्री

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दी छात्रों को डिजिटल डिग्री

काव्या बजाज, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने 97वें दीक्षांत समारोह पर एक बड़ा कदम उठाते हुए करीब 80 हज़ार छात्रों को डिजिटल डिग्री दी है। डीयू के डीन प्रो. डीएस रावत का कहना था कि हमेशा से ही छात्रों को प्रिंटिड डिग्री दी जाती है, जिसमें कई बार समय लग जाता है। इसे देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस बार छात्रों को डिजिटल डिग्री दी है।

दूसरी तरफ इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। उन्होंने 156 छात्रों को मेडल और 36 छात्रों को पुरस्कार दिए। साथ ही साथ उन्होंने कोरोना काल में दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ भी की।


आपको बता दें कि छात्रों को डिजिटल डिग्री देने के लिए विश्वविद्यालय ने हर छात्र से 750 रुपए का शुल्क लिया है। साथ ही साथ आने वाले समय में सभी छात्रों को प्रिंटिड डिग्री प्रदान की जाएगी जो हर बार की तरह निशुल्क होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments