Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यरानीखेड़ा में सफाई अभियान , कूड़ा ऑटो टिप्पर में ही डाले, खुले में...

रानीखेड़ा में सफाई अभियान , कूड़ा ऑटो टिप्पर में ही डाले, खुले में न फैंके : जयेंद्र डबास

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

बाहरी दिल्ली -घरों, दुकानों से निकलने वाले कूड़े को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के ऑटो टिप्पर में ही डाले और कूड़े को खुले में न फैंके। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व नेता सदन व नरेला जोन के चेयरमैन जयेंद्र डबास ने बुधवार को अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले रानीखेड़ा गांव के नाले व गलियों की सफाई का निरीक्षण करने के दौरान उक्त बातें कहीं।चेयरमैन डबास ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से निवेदन भी किया कि क्षेत्र को स्वच्छ रखने से ही सभी की सेहत दुरूस्त रह सकती है। चेयरमैन जयेंद्र डबास ने अपने वार्ड में सुबह 7:00 बजे स्वयं कर्मचारियों के साथ जाकर सफाई अभियान की शुरुआत की।

जयेंद्र डबास ने बताया कि इस नाले से कई क्विंटल प्लास्टिक की बोतल और पन्नी निकाली गई है क्योंकि लोग पन्नी और प्लास्टिक बोतलों को सीधा नाले के अंदर डाल देते हैं जिसके कारण नाले जाम हो जाते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वह कूड़ा ऑटो टिप्पर में ही डालें, ना स्वयं कहीं खुले में या नाली में ना डालें और ना ही किसी को कूड़ा डालने दें क्योंकि हम सब मिलकर ही दिल्ली को स्वच्छ बना सकते हैं। उन्होंने निगम कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए कि कहीं भी गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ एसआई जितेंद्र राठी, देवेंद्र, मनोज, विक्रांत, हवा सिंह, रणवीर सिंह, सुरेश खर्ब, रणधीर डबास, संजय आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments