जूही तोमर, संवाददाता
दिल्ली।। देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए, दिल्ली हाईकोर्ट अलर्ट हो गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर इंडिया की फ्लाइट में कोलकाता से दिल्ली जाने वाले लोगो की ओर से मास्क न पहनने के मामले में फैसला लेते हुए कहा की ठीक से मास्क नही लगाया तो यात्री को प्लेन से उतार दिया जाएगा, नो फ्लाइ लिस्ट में डाल दिया जाएगा।
आपको बता दे की जस्टिस सी हरीशंकर ने अदेश देते हुए कहा की कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए किसी भी तरह के नियमों को लेकर लापरवाही नहीं सही जाएगी। विमान में भले ही यात्री बंद वातावरण में होते है, अगर उनमें से कोई यात्री कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो अन्य यात्रीयों पर असर डल सकता है।
बता दें की दरसल दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सी हरीशंकर 5 मार्च को कोलकाता जाते समय जस्टिस ने देखा की यात्री जिद्दी है और फ्लाइट अटेंडेंट के अदेशों को नहीं सुन रहे है और मास्क नहीं पहन रहे है। वही हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर कोई मास्क नहीं पहन रहा तो उसे प्लेन से उतार दिया जाएगा, नो फ्लाइ लिस्ट में डाल दिया जाएगा। आपको बता दें की मंगलवार को देश में कोरोना के मामले में 15 हजार 388 नए केस दर्ज किए गए है।