शिवानी मोरवाल, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऐलान किया है कि राजधानी की वो इमारतें जहां 100 से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग की जगह है, उन्हें अपने यहां पांच प्रतिशत जगह ई-वाहनों के लिए आरक्षित रखनी होगा।
आपको बता दे कि राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इस कड़ी में जहां दिल्ली सरकार ने हाल ही में नई ई- पॉलिसी में 100 जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने का प्रावधान किया है। वहीं, अब दक्षिणी निगम ने 200 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कमर कस ली है। खास बात यह है कि इन चार्जिंग स्टेशन को न सिर्फ निजी वाहनों के लिए तैयार किया जाएगा, बल्कि, ई-व्यावासायिक वाहन भी इन स्टेशनों पर चार्ज हो सकेंगे।
आपको बता दे कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अब दिल्ली सरकार इमारतों के पार्किंग में ई-वाहनों के लिए 5 प्रतिशत जगह आरक्षित कर दी है। पर अभ देखने वाली बात ये होगी की इन सब के बाद दिल्ली का प्रदूषण कितान कम होता है।