नेहा राठौर, संवाददाता
दिल्ली।। गुरुवार को दिल्ली दंगों के मामले पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा मच गया। दिल्ली विधानसभा में 8 से 16 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र के चौथे दिन मुआवज़े की रिपोर्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली दंगों के लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया। इस दौरान अमानतुल्लाह ने कपिल मिश्रा और रागिनी तिवारी का नाम लिया। जिस पर बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे।
सदन में कार्यवाही के दौरान मुआवजे की रिपोर्ट पेश करते हुए अमानतुल्लाह ने कहा कि दिल्ली दंगे में प्रभावित बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया था, उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में 54 लोग मारे गए थे, जिनमें से 11 हिंदू थे और 43 मुस्लिम। दिल्ली सरकार ने सभी को 10-10 लाख दिए इसके अलावा 244 घायलों को मुआवजा दिया गया और 724 प्रॉपर्टी समेत 1190 कमर्शियल प्रॉपर्टी को भी मुआवजा दिया गया। अभी तक प्रभावित लोगों को 27 करोड़ 19 लाख मुआवजा दिया जा चुका है। इनमें से अभी तक 47 कर्मशियल प्रॉपर्टी और 66 लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से जितने भी दंगे हुए हैं वो कोंग्रेस और भाजपा के शासन के दौरान हुए हैं। इसलिए दिल्ली दंगों के लिए भी भाजपा ही जिम्मेदार है। इस बीच अम्मतुलाह ने रागिनी तिवारी और कपिल मिश्रा का नाम भी लिए जिसके बाद विवाद बढ़ गया और सदन की कार्यवाही को 15 मिनट तक रुकना पड़ा ।