संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।। दिल्ली मेट्रो लगातार अपने लाखों मेट्रो ट्रेन यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाओं का ऐलान करता रहता है। इस बीच दिल्ली मेट्रो ने अपने लाखों यात्रियों की समस्या को देखते हुए कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद दोबारा टोकन सेवा की शुरुआत की है।
दिल्ली मेट्रो अधिकारियों की मानें तो इस सुविधा का लाभ ऐसे लोग जरूर उठाएंगे जो मेट्रो का स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने में खुद को सक्षम नहीं पाते हैं। बता दें कि डीएमआरसी की ओर से कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालातों के चलते पिछले साल मार्च के अंतिम सप्ताह में मेट्रो सेवा भी बंद कर दी गई थी। 7 सितंबर से दोबारा मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन टोकन की जगह स्मार्टकार्ड वालों को ही यात्रा की इजाजत दी गई। ऐसे में अब फिर से डीएमआरसी ने बिना कोई घोषणा कि एक बार फिर से टोकन की बिक्री शुरू कर दी है। ऐसे में उन यात्रियों के लिए राहत की बात है, जो मेट्रो का स्मार्ट कार्ड खरीदने में रुचि नहीं रखते हैं।
वही इस बात से यात्री काफि खुश है। उनका मानना है की टोकन सिस्टम, कार्ड के मुताबिक ज्यादा सही है। डीएमआरसी ने भले ही टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है, लेकिन मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा। दोनों ही नियमों को तोड़ने पर 200 रुपये का फाइन भरना होगा। मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश करने पर 2 गज की दूरी बरकरार रखनी होगी।