संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।।आज शुक्रवार दोपहर के वक्त दिल्ली के आजादपुर मंडी के सामने DTC की बस में आग लग गई। जी हां डीटीसी की बस नरेला से मोरी गेट जा रही थी उसी दौरान आजादपुर मंडी के गेट के सामने जब बस से धुआं उठने लगा तो सभी सवारियां बस से नीचे उतरा गया जिसके बाद कुछ ही देर में आप देख सकते हैं किस तरह से धू धू कर डीटीसी बस जलने लगी। डीटीसी की पूरी बस जल गई, गनीमत रही कि सभी सवारिया वक्त रहते नीचे उतर गई वरना काफी बड़ी थी ।
इसकी सूचना दमकल विभाग, एंबुलेंस और दिल्ली पुलिस को दी गई सभी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। आग किस कारण से लगी है ये तो जांच का विषय है लेकिन इस तरह से सवारियों से भरी चलती बस में आग लगना एक चिंता का विषय भी जरूर है।
डीटीसी की बस में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी डीटीसी की बसों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। जरूरत है आग की वजह की भी जांच हो ताकि भविष्य में जनता डीटीसी की बसों में यात्रा करते वक्त खुद को सुरक्षित समझे।