Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़ना सुन पाने वाले बच्चों की आवाज सुनेंगी केजरीवाल सरकार

ना सुन पाने वाले बच्चों की आवाज सुनेंगी केजरीवाल सरकार

अविशा मिश्रा, संवाददाता

दिल्ली।। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऐलान किया कि केजरीवाल सरकार जन्म के बाद सुनने में असमर्थ जरूरतमंद नवजात बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराएगी. गुरुवार को पूर्वी दिल्ली में कृष्णा नगर के चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय में कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा का उद्घाटन भी किया गया।

दरअसल, कॉक्लियर इंप्लांट को दिल्ली सरकार के आरोग्य कोष योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केजरीवाल सरकार इस योजना में आने वाले पूरे खर्च को उठाएगी और सभी दिल्लीवासी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

दिल्ली सरकार के मुताबिक एक कॉक्लियर इंप्लांट में सरकार को लगभग 5 लाख का खर्च आता है, जिसे अब केजरीवाल सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऐसे बच्चे, जो गंभीर रूप से सुनने में असमर्थ हैं, उन्हें सुनने की मशीन से ज्यादा फायदा नहीं होता है. ऐसे में असमर्थ बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा से काफी ज्यादा लाभ मिलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments