Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मनोज तिवारी ने करी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील

मनोज तिवारी ने करी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील

राकेश चावला, संवाददाता

नई दिल्ली।। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से लगातार दूसरे दिन भी दिल्ली में 800 से अधिक मामले आए और सोमवार को मामलों की संख्या 800 से बढ कर 888 हो गई। जिसमें 7 लोगो की मौत भी हो गई। बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए, केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। जिसके चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने जग प्रवेश चंद अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया और लोगो का हाल जाना।

इस बीच मौके पर ADM, SDM और जग प्रवेश चंद अस्पताल के नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष टीकम सिंह यादव और मेडिकल सुप्रिडेंट भी मौजूद रहे। और साथ ही मनोज तिवारी ने लोगो से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की है।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब लोग भी जागरूक हो रहे है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोग जग प्रवेश चंद अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे है, और साथ दूसरे लोगों को भी वैक्सीन लगाने का हौसला दे रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments