अविशा मिश्रा, संवाददाता
नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार हरकत में आ चुकी है। आपको बता दें कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को कम करने को लेकर कहा कि अब सरकार दीर्घकालीन कार्य योजना बनाएगी।
दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर सख्त रूख अपनाते हुए 12 और 13 अप्रैल को पर्यावरण विशेषज्ञों और संगठनों के साथ राउंड टेबल कान्फ्रेंस का आयोजन करने का निर्णय लिया है। साथ ही सरकार सभी विशेषज्ञों और संगठनों से मिले सुझावों को मद्दे नजर रखते हुए दीर्घकालीन कार्य योजना बनाएगी। यह जानकारी गुरूवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय़ ने पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद दी।
यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिल्ली के सभी हॉट-स्पॉट की नियमित रूप से निगरानी करने और निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसियों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि ग्रीन वार रूम में जिस भी विभाग की शिकायत आ रही है, उस पर तय समय सीमा पर ही कार्रवाई की जाए।