नई दिल्ली। अन्नदाता किसान भारत संघ के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत त्यागी ने किसान नेता राकेश टिकैत और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान जितने भी किसानों ने अपनी जान गवाई है उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ राकेश टिकैत और कांग्रेस ही है। उन्होंने साथ ही सरकार से मांग की है कि इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
उनका कहना है कि कांग्रेस और राकेश टिकैत ने ही किसानों को सरकार के खिलाफ बड़काया है और झूठी बाते उन्हें बता कर गुमराह करने की कोशिश की। जिसकी वजह से आज यह आंदोलन यहां तक पहुँचा है और इतने बेगुनाह किसानों ने अपनी जान गवाई है।
कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि वह तीनों कानूनों के हित में है और सभी किसानों को भी इसके हित में ही रह कर इसका समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ किसानों की सुविधाओं और दुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाए गए हैं। जिसकी वजह से वह जागरुकता अभियान चला रहे है और सरकार की अनुमति मिलने पर उन्होने एक रैली निकालने की योजना भी बनाई है।