Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी...

दिल्ली में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नया आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक, संक्रमण से पीड़ित मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए व्यापक स्तर पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब हर जिले से प्रत्येक सप्ताह हल्के लक्षण वाले, कम गंभीर, गंभीर और पुन: संक्रमण वाले मरीजों और टीके की दो डोज लगने के बाद संक्रमित होने वाले मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल भेजे जाएंगे। 

विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों में ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका के स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। दिल्ली में भी 153 लोगों में संक्रमण के नए स्वरूप की पुष्टि हुई है। ऐसे मरीजों की पहचान के लिए ही यह आदेश जारी किया गया है। जीनोम सीक्वेंसिंग से संक्रमण के नए स्ट्रेन का पता चल सकेगा और समय रहते इन मरीजों को आइसोलेट कर इलाज किया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments