काव्या बजाज, संवाददाता
दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में 28 फरवरी को हुए उपचुनाव में चार सीटों के साथ आम आदमी पार्टी ने बाज़ी मार ली है तो वहीं कांग्रेस ने भी एक सीट के साथ अपना खाता खोला है। लेकिन इसी बीच 2022 निगम चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाले इन उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है।
बता दें कि भाजपा एक भी सीट जीतनें में नाकाम रही है। जिसपर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि वह अभी सिर्फ उपचुनाव हारे है हिम्मत अभी भी वैसे ही बरकरार है।
उनका कहना है कि उपचुनाव में पहले से ही पांच सीटो पर आप की सरकार थी एक सीट का नुकसान भाजपा को जरूर हुआ है और इसपर स्टडी कर इसका कारण जानने की कोशिश भी की जाएगी। लेकिन एक उपचुनाव हार जाने से 2022 के चुनाव की जीत और हर का फैसला नहीं किया जा सकता। इस बार नतीजा भले ही भजपा के पक्ष में ना रहा हो लेकिन अगले साल में होने वाले चुनाव में वह पूर्ण बहूमत से सत्ता में आकर वह अपनी जीत का परचम लहराएंगे।