संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। दिल्ली सरकार ने महिलाओं को जागरुक करने के लिए बजट में नई योजना का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत काम करने की इच्छुक बेरोजगार महिलाओं के कौशल विकास के लिए आंगनबाड़ी हब बनाएं जाएंगे।
आपको बता दे की केजरीवाल सरकार के 7वें बजट में देशभक्ति के साथ महिलाओं के लिए भी खास तौर ‘सहेली’ प्रस्ताव को रखा है। इस सहेली प्रस्ताव में महिलाओं के स्वयं सेवा सहायता समूह बनाकर उन्हें काम सिखाया जाएगा। जिसके बाद प्रशिक्षण पाकर महिलाओं को उनके हुनर के हिसाब से रोजगार मिलेगा। बता दे कि इस योजना को सहेली समन्वय केंद्र नाम दिया गया है।
दिल्ली में सहेली योजना के साथ-साथ महिलाओं के लिए स्पेशल 100 महौल्ला क्लीनिक भी बनायें जायेंगे। स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं में झिझक दूर करने और समय पर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में में स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली के हर नागरिक के हाथ में अगस्त तक हेल्थ कार्ड होगा और ऑनलाइन हेल्थ इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया जाएगा।