अविशा मिश्रा, संवाददाता
दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है। आपको बता दें कि दक्षिणी निगम ने 200 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कमर कस ली है।
राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम 200 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने जा रही है। खास बात यह है कि इन चार्जिंग स्टेशन को न सिर्फ निजी वाहनों के लिए तैयार किया जाएगा। बल्कि, ई- व्यावासायिक वाहन भी इन स्टेशनों पर चार्ज हो सकेंगे।
इसके लिए 200 निगम क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर छोटे व बड़े ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। नीति को अमल में लाने के लिए एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के साथ करार किया गया है। इसके लिए निगम जमीन उपलब्ध कराएगा और कंपनी संरचना स्थापित करेगी। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य आगामी छह माह रख गया है।