अविशा मिश्रा, संवाददाता
नई दिल्ली।। जहां एक तरफ दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों ने वैक्सीन लगवाने जाने से इंकार कर दिया है।
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए किसान नेताओं का कहना है कि अगर सरकार चाहे तो आंदोलन में शामिल बुजुर्गों का वैक्सीनेशन करा सकती है। इसके लिए सरकार को धरना स्थल पर आकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बुजुर्ग किसान किसी सेंटर में नहीं जाएंगे।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिकका कहना है कि ये एक नया रोग जरूर है, लेकिन इतना भयावह नहीं जितना सरकार लंबे समय से प्रचार कर रही है। वहीं किसानों का ये भी कहना है कि वे अपनी और भावी पीढ़ी के लिए आंदोलन कर रहें हैं इसीलिए पीछे हटने का तो सवाल ही नहीं उठता।