संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। समीर चौधरी की शानदार बल्लेबाजी 74 रन (3 छक्के,6 चौके 69 गेंद), वैभव रावल के नाबाद 52 रनों 1 छक्का 3 चौके, 51 गेंद) व उवैज चौधरी के मात्र 19 गेंदों पर 5 छक्कों व 3 चौकों की मदद से बनाए गए 42 रनों की बदौलत दिल्ली चैलेंजर्स 28 ओवरों में 3 विकेट पर 197 रन ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान पर खेले जा रहे 31वें अखिल भारतीय हितकारी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वंडर्स क्लब, नोएडा को DLS मेथड के चलते 46 रनों से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि संजय पांडे (बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, कुबेर) ने कुबेर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार करण शर्मा को प्रदान किया जबकि पारकी सांत्वना पुरस्कार समीर चौधरी को प्रदान किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वांडरर्स क्लब, नोएडा ने निर्धारित 40 ओवरों में 8 विकेट पर 247 रन बनाए I इसमें कर्ण शर्मा के 90 गेंदों पर चार छक्कों व 11चौकों की मदद से बने 115 रन, जयवीर सिंह के 52 गेंदों पर 1 छक्के व 4 चौकों की मदद से बने 48 रन शामिल हैं I आसिफ़ मंसूरी ने 3 व अमित नागर ने दो विकेट लिए I
जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य पाने के उद्देश्य से उतरी दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने 28 ओवरों में 3 विकेट पर 197 रन बनाए I उसी समय तेज आंधी और बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और DLS मेथड का सहारा लेना पड़ा, उस समय दिल्ली चैलेंजर्स की टीम अपने लक्ष्य से 46 रन आगे थीI शिवा सिंह ने दो विकेट लिए I दिल्ली सरकार द्वारा लागू किए गए लॉक डाउन के कारण कल और रविवार को मैच नहीं खेले जायेंगे I