Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली HC ने केजरीवाल सरकार को दिया जांच केंद्र बढ़ाने का निर्देश

दिल्ली HC ने केजरीवाल सरकार को दिया जांच केंद्र बढ़ाने का निर्देश

नेहा राठौर,संवाददाता

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को और जांच केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि जैसे ही कई वकीलों ने पीठ को बताया कि उन्हें कोरोना की जांच कराने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि प्रयोगशालाओं का कहना है कि वे दो-तीन दिन बाद नमूने इकट्ठा करेंगी। साथ ही अदालत में वकीलों ने यह दावा किया है कि पहले एक दिन में एक लाख से ज्यादा जांच की जा रहीं थी, जो अब घटकर 60 हज़ार रह गई हैं।


इस पर मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने दिल्ली सरकार को और जांच केंद्र बनाने के साथ-साथ नमूने को इकट्ठा करने के प्रोसेस को सुव्यवस्थित बनाने के लिए जरूरी प्रबंध करने का भी निर्देश दिया है।


बता दें कि रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 22,933 मामले सामने और 350 मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान राजधानी में संक्रमण दर 30.21 प्रतिशत दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments