Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा सरकार नहीं खरीदेगी 2 दिन किसानों की फसल, क्या है कारण...

हरियाणा सरकार नहीं खरीदेगी 2 दिन किसानों की फसल, क्या है कारण ?

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। हरियाणा सरकार ने शनिवार और रविवार को बैग की कमी होने के चलते 2 दिन के लिए किसानों की फसल की खरीद बंद की। इन दो दिनों में सरकार के द्वारा पहले से ली गई किसानों की फसल को पैक किया जाएगा और उसके बाद नए बैग आने के बाद सोमवार से किसानों की फसल को खरीदा जाएगा।

आपको बता दें कि यह आदेश हरियाणा सरकार ने दिए हैं क्योंकि एक अप्रैल से किसानों की फसल मंडियों में आने शुरू हो गई जो कि बहुत अधिक मात्रा में मंडियों में जमा हो गई है। जिसके चलते उन्हें पैक करने के लिए बेगो की कमी पड़ गई। फसल खुले में खराब होने की आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है शनिवार और रविवार को इन दो दिनों में सरकार किसानों की फसल को पैक करके गोदामों तक पहुंचाएगी। इसके दो दिन बाद किसानों की फसल की खरीद सुचारू रूप से चालू हो पाएगी

हालांकि मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी से बैंग की कमी के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैगों का इंतजाम फूड एंड सप्लाई विभाग की तरफ से किया जाता है और उनकी लापरवाही के चलते ही भरपूर मात्रा में बैग नहीं पहुंच पाए। लेकिन जहां एक तरफ किसानों की छः महीने की कमाई पेक करके तैयार हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर मौसम के बिगड़ते मिजाज के चलते किसानों के चेहरे पर शिकन जरूर दिखाई दे रही है। क्योंकि यदि मौसम ने इसी तरीके की हालात रखे तो कहीं ना कहीं किसानों की छः महीने की मेहनत पर पानी फिर सकता है। जिसका खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़े

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments