Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़Delhi में फिर बड़ा CORONA का कहर, केजरीवाल ने किया ये बड़ा...

Delhi में फिर बड़ा CORONA का कहर, केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान

जूही तोमर, संवाददाता

नई दिल्ली।। दिल्ली में पिछले 15 दिनों से लॉकडाउन को लेकर जारी संशय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक झटके में यह कहकर खत्म कर दिया है देश भले ही कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, लेकिन दिल्ली चौथी लहर का सामना कर रही है। इसके बाद भी राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है।

आपको बता दें की शुक्रवार शाम को अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी दिल्ली में 3594 केस आए हैं। इससे पहले पिछले महीने 16 मार्च को तकरीब 425 केस थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के केस तेजी से केस बढ़ा रहे हैं। ये चिंता की बात है। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बने हालात पर आम आदमी पार्टी सरकार की नजर बनी हुई है। इस दिशा में जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत है वह हम उठा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है। भविष्य में अगर जरूरत हुई तो बातचीत के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि सीएम केजरीवाल शुक्रवार को यह स्वीकारा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि कोरोना की ये लहर पिछली लहर से कम खतरनाक है। उन्होंने तर्क दिया है कि दिल्ली में कोरोना के मामले तो बढ़े हैं, लेकिन तुलनात्मक रूप से इससे होने वाली मौतें घटी हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट, ट्रेसिंग और आइसोलेशन का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि सभी मास्क जरूर पहनें और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments