नेहा राठौर, संवाददाता
नई दिल्ली। एक ओर देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना की दवाई रेमडेसिवीर की कालाबाजारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को रेमेडेसिवीर की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन रेमडेसिवीर इंजेक्शन जब्द किए हैं। ये तीनों आरोपी रेमडेसिवीर की ब्लैक मार्केटिंग कर उसे 40 हजार रुपये में बेच रहे थे।
पुलिस को इस मामले की जानकारी हुए तीनों आरोपियों का नाम आलोक, त्यागी और सोमेल गुप्ता बताया है। पुलिस ने इन तीनों के पास से दवाई समेत करीब 1 लाख 20 हज़ार रुपये भी बरामद किए है।
दरअसल, जैसे ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जीवन रक्षक इस दवाई रेमडेसिवीर की ब्लैक मार्केटिंग की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत ट्रैप लगाकर गीता कॉलोनी के पास एक ब्रेजा गाड़ी को रोका और जिसमें तीन लोग सवार थे जिनके पास रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिला। इसके बाद जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर 100 ऑक्सिमीटर और 48 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद हुए।
बता दें कि पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स दोनों की कमी है। हालात ये हैं कि बाजार में 10 गुना ज्यादा दामों पर और वो भी मुश्किल से ऑक्सीजन मिल पा रहा है। इतना ही नहीं ऑक्सीजन के साथ-साथ दवाइयों की कमी भी बढ़ती ही जा रही है। जिन्हें लोग ब्लैक में बेच रहे हैं। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस भी सख्त हो गई है और कालाबाजारी कर रहे लोगों पर छापे मार कर कार्रवाई कर रही है।