Monday, January 6, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली -कोरोना के दूसरे काल में युद्ध स्तर पर सहायता अभियान में...

दिल्ली -कोरोना के दूसरे काल में युद्ध स्तर पर सहायता अभियान में कार्य योजना के साथ जुटा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के मौजूद दूसरी लहार से जूझ रही दिल्ली वालों को रहत देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती ने कमर कस ली है।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती ने  कोविड-19 से बचाव और पीड़ितों को राहत देने के लिए समाज के प्रबुद्ध और सम्प्पन और सेवा भारी लोगों के साथ मिलकर व्यापक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत संघ और उसकी इकाई सेवा भारति पुलिस प्रशासन के साथ तालमेल कर कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा/होम्योपैथिक दवाई, ऑक्सिजन सिलेंडर, आइसोलेशन सेंटर आदि की व्यवस्था करने जा रही है तो वहीँ दूसरी और एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जाएगा ताकि जरूरत मंदों तक मदद जल्द से जल्द पहुचाएं जा सके। अपनी इस योजना में संघ ने कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक धार्मिन और व्यपारिक संस्थाओं के सहयोग मास्क वितरण, वैक्सीनेशन के लिए जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान में स्थानीय लोगों सहायता के साथ साथ सोशल मीडिया के सभी प्लटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर्स द्वारा स्थानीय स्तर पर ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम होंगे। इसके अतिरिक्त  FAQ के लिए कुछ डॉक्टर्स के वीडियो बनाकर शेयर करने की योजना है।

 कोरोना से युद्ध में हर आम और ख़ास व्यक्ति तक बिना भेदभाव सहायता पहुंचे इसका भी ख्याल रखा गया है। फिर चाहे वे अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिक हो, घर से दूर ऐकले पीजी में रह रहे छात्र -छात्राएं हो या फिर कोरोना महामारी और लॉक डाउन के डर से दिल्ली से पलायन करने का मन बना रहे मजदूर हो। सेवा भारती के कार्यकर्ता सभी पूरी योजना बनाकर उन तक पहुंचेंगे और उनकी समस्याओं और शंकाओं का समाधान करेंगे, निःशुल्क भोजन पहुंचने की व्यवस्था करेंगे । उन्हें बस हेल्प लाइन पर के काल करना है और सेवा भारती के कार्यकर्ता उन तक मदद पहुंचने के अभियान में लग जायेंगे। सेवा भारती के इस योजना में हर संभावित समस्या पर ध्यान दिया गया है। संक्रमित रोगी को प्लाज़्मा दान देने और लेने वालों के बीच तालमेल बनाया जाएगा।जिसके तहत संक्रमित व्यक्तियों शमशान घाट में दाह संस्कार के दौरान व्यवस्था दुरुस्त हो और वहां किसी भी प्रकार की कमी को दूर करने के लिए वहां की प्रबंधन समिति की सहायता ले और उन्हें सहायता दी जाएगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त के अंतर्गत प्रत्येक नगर इकाई में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी ताकि उनके स्वस्थ होने पर उनसे प्लाज़्मा आदि की स्थानीय स्तर पर व्यवस्था हो सके। उत्कर्ष भारत एप के द्वारा “रक्त सेवा ” डिजिटल हेल्प लाइन की शुरुआत की गयी है। इस हेल्प लाइन के जरिये हर बस्ती में ब्लड , प्लाज़्मा , प्लेटलेट डोनेट किये जा सकेंगे। इसके पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। इसके उपरांत जिस किसी को ब्लड ,प्लाज़्मा और प्लेटलेट की आवश्यकता होगी उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। 
सचमुच संघ की यह मंशा कोरोना काल में सच्ची और अच्छी मदद साबित होगी। ऐसे ही प्रयासों से कोरोना से जंग जंग जीती जा सकती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments