मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर। पृथला से पूर्व विधायक एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंडित टेकचंद शर्मा ने कहा है कि सरकार की गलती की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है पंचायत के बस्ते जमा करा लेना और उसके बाद एक तरफ जहां विकास कार्यों पर भी रोक लगी साथ ही गांव की सुरक्षा के लिए सरपंच जो कदम उठा सकते थे वह बस्ते जमा हो जाने के कारण नहीं कर पा रहे।
एक पंचायत अधिकारी के पास सौ से ज्यादा गांवों की देखरेख है और जितना भी पैसा ग्राम पंचायतों के लिए आया है वह सब पैसा उन्हीं के पास है जोकि ग्रामीण क्षेत्र में कोराना को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन सफाई व्यवस्था और अन्य सुरक्षा प्रबंधों में खर्च किया जाना था लेकिन बस्ते जमा होने के कारण वह पैसा सही जगह पर नहीं लग पा रहा है जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र में भी अब कोरोना ने अपने पैर पसार दिए हैं सरकार की गलती के कारण यह सब हुआ है।
सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में अपनी नाक का सवाल ना बनाकर जब तक चुनाव होते हैं तब तक पुराने सरपंचों को ही बसते सौंप दें ताकि सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में काम किया जा सके।