संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
“सांसे हो रही हैं कम आओ वृक्ष लगाएं हम” के स्लोगन के साथ देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कनफेडेरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने विश्व पर्यावरण दिवस को देश भर में बड़े पैमाने पर मनाते हुए देश भर के व्यापारियों कोसाथ लेते हुए एक बहुआयामी “ऑक्सीभारत” राष्ट्रीय अभियान शुरूआत कि है
आपको बता दें कि इस अभियान के तहत 31 मई 2022 तक देशभर में 1 करोड़ वृक्ष लगाए जाने का संकल्प लिया वही इस एक वर्ष की अवधि के दौरान देशभर में 2 करोड़ व्यापारियों, उनके कर्मचारियों एवं ग्राहकों से एक संकल्प पत्र भरवाया जाएगा जिसमें पर्यावरण की रक्षा एवं वर्ष भर में वृक्षारोपण अभियान को लगातार चलाने का संकल्प लियाजाएगा !
दिल्ली में इस अभियान की शुरुआत कैट द्वारा दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर उतारी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त श्री अंटो अलफँसो द्वारा वृक्षारोपण कर की गई जिसके अंतर्गत उत्तरी जिलें में 1100 विभिन्न प्रकार के पौधे दिए गए जो जिलें के अंतर्गत आने