Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने कोरोना से बचाव के लिए अपने वार्ड...

निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने कोरोना से बचाव के लिए अपने वार्ड में कराया सैनिटाइजेशन

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है, लेकिन ऐसे में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई देने से हालात फिर से बिगड़ सकते हैं। इसलिए जब तक यह महामारी पूरी तरह से खत्म ना हो जाए तब तक सावधानी बरतनी जरूरी है। इसलिए अब भी सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है। इस स्थिति में हैदरपुर के निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने अपने पूरे वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन करवाया है।

शनिवार को हैदरपुर के निगम पार्षद ने अपने वार्ड में अंबेडकर नगर नं 1 से लेकर 11 से ऊपर की तरफ व बस स्टैंड से लेकर हैदरपुर नहर तक सैनिटाइजेशन करवाया। इतना ही नहीं निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए आयुर्वेदिक कैंप, हैदरपुर में कीटनाशक की दवाई नालियों में डलवाई। इसी के साथ उन्होंने हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा EU, PU ब्लॉक पार्कों में सफाई अभियान चलाया। साथ ही नेहरू कैंप हैदरपुर में बड़े नाले की सफाई की गई व कुछ जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरित किया।

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 238 मामले सामने आए हैं, जबकि 77,12 कोरोना सैंपल की जांच की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments