Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeसमाजश्याम नाम ट्रस्ट की ओर से निर्जला एकादशी पर किया गया मीठा...

श्याम नाम ट्रस्ट की ओर से निर्जला एकादशी पर किया गया मीठा पानी का वितरण

नई दिल्लीसंवाददाता

पूरे देश में निर्जला एकादशी का त्यौहार मनाया जा रहा है और यह त्यौहार गंगा दशहरा के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली के ईस्ट पंजाबी बाग में श्याम नाम ट्रस्ट की और से भी निर्जला एकादशी का त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों को मीठा पानी बांटा गया है जिसे छबील भी कहा जाता है। मंदिर के संस्थापक प्रधान अमित जी अग्रवाल ने इस महान कार्य का आयोजन किया है।

अमित जी अग्रवाल का कहना है की हमे ऐसे समय में सभी को साथ लेकर चलना है और इसी आशा के साथ की एक दिन हम श्याम नाम का परचा देश – विदेश में एक दिन जरूर लहरायेंगे।  उनका कहना है की पिछले साल शुरू हुई इस संस्थान ने शुरूआती समय में ही करीबन 7०० परिवारों  की मदद की है  जिसमे उन्हें सूखा अनाज मुहैया कराया गया था, और इस साल भी कई सारे परिवारों को सिलेंडरों क ऊपर उपयोग होने वाली किट मुहैया करवाई है और हर संभवत जानकारी , सम्पर्क प्रदान किये है और आगे भी यही उद्देश्य रहेगा की हम जितना हो सके सभी लोगो का हर तरह से साथ दे।  क्योँकि इस मुहीम को हम देश के हर लेवल पर पहुंचना चाहते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments