नेहा राठौर, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर। गाजियाबाद मारपीट कांड के वायरल वीडियो को लेकर विवाद लगातार जारी है। अब इस विवाद को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के मनीष माहेश्वरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह शिकायत दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में एडवोकेट अमित आचार्य ने दर्ज कराई गई है, उन्होंने इन सभी पर गाजियाबाद में हुई बुजुर्ग के साथ मारपीट के मामले में भड़काऊ ट्वीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने शिकायत के आधार पर शुरू कर दी है।
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक बुजुर्ग को मारते पीटते और उनकी दाढ़ी काटते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके बाद से गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन कर सोशल मीडिया पर इसे लेकर किए जा रहे दावों को गलत करार दिया है। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस पहले से ही ट्विटर, ट्विटर इंडिया समेत अन्य लोगों पर FIR दर्ज कर चुकी है, जिसको लेकर मामले अब विवाद में घिर गया है।