Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeअपराधसड़क हादसे मामले में दारोगा समेत हेड कांस्टेबल को किया गया लाइन...

सड़क हादसे मामले में दारोगा समेत हेड कांस्टेबल को किया गया लाइन हाजिर, बरती थी लापरवाही

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दो दिन पहले एक भीषण सड़क हादसे के बाद लापरवाही बरतने वाले दारोगा और हेड कांस्टेबल को गुरुवार को लाइन हाजिर किया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर हादसे के मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए गए है। इनकी लापरवाही का सबुत सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सामने आया है।

दरअसल, मंगलवार को पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। जहां एक ई-रिक्शा और कार में जोरदार टक्कर हो गई थी। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई थी और तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही थी।

मामले में इलाके के सब इंस्पेक्टर पवन यादव और हेड कांस्टेबल सांवलिया राम ने लापरवाही बरतते हुए त्वरित कार्रवाई नहीं की थी। दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि दोनों ने संकेत के बावजूद सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को सुरक्षित नहीं रखा, जो बाद में लीक हो गई।

इस मामले पर आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया है। घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments