जूही तोमर, संवाददाता
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया था। पिछले एक महिने से भी ज्यादा दिल्ली की लाखों दुकानें बंद चल रही है। आम आदमी पार्टी की ओर से राहत भरी खबर सामने आ सकती है। लॉकडाउन आगामी 7 जून की सुबह 5 बजे खत्म हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार को अहम बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार सोमवार से सख्त नियमों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दे सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार इस बारे में पहले ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दुकानों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोलने का प्रस्ताव भेज चुकी है। सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को दिल्ली सरकार इस बात की घोषणा कर सकती है। बता दें कि कोरोना महामारी से काफी हद तक स्थिति ठिक होती नजर आ रही है।
दिल्ली में अब चीजों को तेजी से खोलने की मांग होने लगी है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण खंडेलवाल पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से राजधानी के बाजार तुरंत खोलने की मांग कर चुके हैं। सीएम और एलजी को लिखे एक पत्र में व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के 15 लाख कारोबारी बुरे समय से गुजर रहे हैं। कोरोना के मामले घटे हैं तो तत्काल बाजारों को खोलने का आदेश पारित किया जाएगा CAIT का मानना है कि कोरोना महामारी के खतरे और प्रभाव के कारण पिछले एक माह से जारी लॉकडाउन की वजह से कोरोबारियों के सामने संकट पैदा हो गया है।
बता दे कि दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगा दिया गया था। हालांकि, 31 मई से दिल्ली सरकार ने अभी निर्माण कार्यों और फैक्ट्रियों में कामकाज शुरू करने की अनुमति दी है। ऐसे में अब 7 जून से बाजारों और दुकानों को खोलने की मांग तेज होने लगी है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो का परिचालन भी शुरू करने मांग हो रही है।