नेहा राठौर
देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर का डर बरकरार है। ऐसे में कोरोना नियमों की पालन अतिआव्श्यक हो गया है। इसलिए दिल्ली के निगम पार्षद सुजीत ठाकुर लगातार अपने वार्ड में सेनेटाईजेशन करवा रहे हैं। हाल ही में 18 जून शुक्रवार को उन्होंने अपनी वार्ड 61 हैदरपुर में JU ब्लॉक पीतमपुरा में वर्क्स विभाग द्वारा IGL के गड्डे भरवाएं।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने वार्ड में डेंगू चिकनगुनिया के बचाव के लिए गली नम्बर 1 से 11नंबर तक ऊपर की साइड, अंबेडकर, हैदरपुर में कीटनाशक दवाई का नाली में छिड़काव करवाया है, इसके बाद उन्होंने हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों के साथ कई पार्कों का निरीक्षण किया और जहां भी साफ सफाई में कमियां थी उसे जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया।
बता दें कि शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के 135 नए मामले सामने आए है, जबकी 7 लोगों की मौत हो गई। इन नई मौतों को मिलाकर शहर में मरने वालों की संख्या को 24,907 तक पहुंच गई है।