नेहा राठौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी के चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। वहीं, बीजेपी ने भी उपचुनाव में भारी हार के बाद सबक लेते हुए आने वाले एमसीडी चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी के चलते बीजेपी ने चुनाव से पहले बड़े फैसले लेने शुरु कर दिये है।
पहले दिल्ली बीजेपी ने अपने तीनों मेयरों का बदला और अब जॉन चेयरमैन में भी बदलाव कर दिया गया है। इस बार केशवपुरम जॉन में योगेश वर्मा, रोहिणी जॉन में उपमहापौर रितु गोयल और नरेला जॉन में पुर्ठ खुर्द से निगम पार्षद अंजू देवी को चैयरमैन की कमान संभालने का मौका दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने तीनों एमसीडी के महापौर में भी फेर बदल किया गया था। जिसके बाद राजा इकबाल सिंह को नॉर्थ एमसीडी का नया मेयर बनाया गया था, तो वही मुकेश सुर्यान को साउथ एमसीडी के मेयर के रूप में चुना गया था और बात करें पूर्वी दिल्ली की तो इस बार श्याम सुंदर अग्रवाल को इसकी कमान सौंपी गई है। लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी की इतने बड़े फैसले और फैर बदल के बाद आने वाले चुनावों में इसका परिणाम क्या निकलता है।