Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली विधानसभा बनी जंग का मैदान, स्पीकर ने भाजपा विधायक को किया...

दिल्ली विधानसभा बनी जंग का मैदान, स्पीकर ने भाजपा विधायक को किया निलंबित

नेहा राठौर

दिल्ली विधानसभा में आज यानी गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान आप विधायक और भाजपा विधायक आपस में सदन की मर्यादा को भूलते हुए दिखाई दिए। इसी कारण स्पीकर राम निवास गोयल ने भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को आप विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्पीकर ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता और अनिल बाजपेयी को उनके आदेशों की अवहेलना करने और सदन को नहीं चलने देने के कारण मार्शल को बुलाकर बाहर निकलवा दिया। इस पर स्पीकर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विधानसभा की कमेटियों का अधिकार छीना गया, यह दुर्भाग्य की बात है।

स्पीकर ने कहा कि रूल नं 280 के तहत, सदन में दो घंटे की सिर्फ कार्यवाही प्रश्नकाल और विशेष उल्लेख के लिए ही समर्पित होगी। उन्होंने आगे कहा कि आप विधायकों को सत्र के दौरान बोलने के लिए 160 मिनट जबकि भाजपा विधायकों को 20 मिनट का समय दिया जाएगा। विपक्ष के विधायकों को 20 मिनट से एक सेकंड भी ज्यादा नहीं बोलने दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें  – आप ने भाजपा पर लागया एमसीडी में घोटाले का आरोप, सदन के बाहर किया प्रदर्शन

बता दें कि गुरुवार को मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह के पहले दिन हर बार की तरह जमकर हंगामा हुआ। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई भाजपा विधायक प्रश्नकाल के दौरान सुनवाई की मांग करने लगे। इसके बाद मांग करते- करते कुछ विधायक वेल में आ गए। उनका विरोध करने के लिए आप विधायक भी रण में कुद गए। उसके बाद धीरे-धीरे सदन में मानों जंग का माहौल बन गया। स्पीकर ने स्थिति को संभालते हुए भाजपा विधायकों को अपनी सीट पर जाने को कहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद स्पीकर को मजबूरन मार्शल को बुलाकर भाजपा विधायकों को बाहर करना पड़ा।

हंगामे इतना बढ़ गया था कि ओम प्रकाश शर्मा ने आप विधायकों के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दे दिया। इसके लिए उन्हें सीमा में रहने के लिए कहा गया। इस पर स्पीकर ने शर्मा से सदन में माफी मांगने को कहा। लेकिन भाजपा विधायक ने माफी मांगने से इंकार कर दिया। इसके लिए स्पीकर महोदय ने उन्हें एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया।

सदन से निकाले जाने के बाद दिल्ली के विश्वास नगर विधानसभा से भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में आप विधायक अब्दुल रहमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई दी। उन्होंने आप विधायक पर आरोप लगाया कि विधानसभा सत्र के दौरान जब वह सदन में बोल रहे थे तो आप विधायक रहमान ने उन्हें न सिर्फ बोलने से रोका बल्कि धमकाया भी। इस मामले में उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments