Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली सरकार की मुहिम, पद्म पुरस्कार के लिए केंद्र को भेजेंगी डक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों...

दिल्ली सरकार की मुहिम, पद्म पुरस्कार के लिए केंद्र को भेजेंगी डक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों के नाम

नेहा राठौर

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार कोरोना काल में जनता के लिए मसीहा बने डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्य कर्मियों के नाम पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्र सरकार के पास भेजे जाएंगें। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हर साल केंद्र सरकार राज्य सरकारों से पद्म पुरस्कारों के लिए विशेष काम करने वाले लोगों के नामों की लिस्ट मांगती है। इस बार दिल्ली सरकार पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्मश्री अवार्ड के लिए सिर्फ स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर की ही लिस्ट भेजेगी।

15 अगस्त तक मेल कर भेजें नाम

सीएम ने कहा कि कोरोना काल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों और नर्सों की दिल्ली सरकार शुक्रगुजार है। ऐसे में सिर्फ इन्हीं लोगों के नाम पद्म पुरस्कार के लिए भेजे जाएंगे। इन नामों का चयन खुद जनता करेगी। क्योंकि जनता को ज्यादा अच्छे से पता है कि किस डॉक्टर ने कोरोना काल में पूरी शिद्दत से काम किया है और किसने कुर्बानी दी है। इसके लिए दिल्ली के लोग 15 अगस्त तक PadmaAwards.Delhi@gmail.com मेल आईडी पर डॉक्टरों के नाम समेत पूरा विवरण देना होगा कि उन्हें अवॉर्ड क्यों मिलना चाहिए, उन्होंने क्या काम किया है आदि।

यह भी पढ़ें – दिल्ली अनलॉक 8- अब 100 फीसदी क्षमता से चल सकेंगी मेट्रो और DTC बसें

इसके लिए दिल्ली सरकार ने सर्च एंड स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कर रहे हैं। यह कमेटी ही तय करेगी कि केंद्र सरकार के पास किन नामों को भेजना है। केंद्र सरकार को सिर्फ 15 सितंबर तक ही नाम भेज सकते हैं। ऐसे में सीएम केजरीवाल ने कहा कि सारे दिल्ली वासी 15 अगस्त तक मेल भेज दें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments