नेहा राठौर, संवादादता
नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल से शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा पूरी होने पर रिहा कर दिया गया है। हालांकि उनकी सजा 23 जून को ही पूरी हो गई थी, वह कोरोना महामारी के कारण पहले से ही जेल से बाहर थे। आज ही उन्होंने जेल पहुंचकर सारी औपचारिकता पूरी की, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
रिहाई के वह दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में पार्टि कार्यकर्ताओं ने उनका धूमधाम से स्वागत किया। बता दें कि चौटाला की जेबीटी भर्ती घोटाले में कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल की सजा विशेष छूट के तहत पूरी हो चुकी है। हाल ही में कोरोना संक्रमित होने के कारण पूरे सवा साल बाद जेल से बाहर आए थे।
बता दें कि रोहिणी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में फरवरी 2013 में ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय चौटाला समेत तीन अन्य सरकारी अधिकारियों को 10 साल की सजा सुनाई थी। फिलहाल उनके बेटे अजय चौटाला और बाकी अधिकारियों की सजा खत्म नहीं हुई है। हालांकि कोरोना के कारण ओम प्रकाश चौटाला के साथ अजय चौटाला भी जेल से बाहर आए है।