नेहा राठौर
पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रही दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों ने सोमवार को राहत की सांस ली। बीती रात से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे पहले बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की थी। इस बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के तापमान में काफी गिरावट आई है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के जनपथ, धौला कुआं आदि इलाकों में काफी तेज बारिश हुई है। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई थी। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा में भी बीती रात से लगातार बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें- बारिश के पानी में डूबी दिल्ली की सड़कें, लोगों का चलना हुआ मुहाल
इस बारिश से जितनी राहत मिली है उतनी ही परेशानी भी बढ़ी है। सड़कों पर पानी भर गया है। जिसके कारण सारी गाड़ियां धीमी गति से रेंग-रेंग कर चल रही हैं। जिससे सबुह काम पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि इस वर्ष दिल्ली में मानसून काफी देर से आया है। मौसम विभाग ने 15 जून को ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मानसून आने वाला है, लेकिन कई बार उनका अनुमान गलत साबित हुआ। इसी के चलते पिछले दिनों मौसम विभाग ने अपनी गलत भविष्यवाणी की चूक को स्वीकार भी किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी(DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।