Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यवायरल वीडियो के चलते ट्रेंड में आए आदर्श नगर के एसएचओ सीपी...

वायरल वीडियो के चलते ट्रेंड में आए आदर्श नगर के एसएचओ सीपी भारद्वाज

नेहा राठौर

सोशल मीडिया पर आदर्श नगर के एसएचओ सीपी भारद्वाज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो आजादपुर फ्लाईओवर पर बनी एक मजार का है, जिसमें एसएचओ सीपी भारद्वाज और कुछ लोगों में बहस होती दिख रही है। इसके चलते उन्हें खुब ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्विटर पर RemoveSHObhardwaj ट्रेंड कर रहा है।

जब इस मामले में सीपी भारद्वाज से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आजादपुर फ्लाईओवर पर एक मजार है, जहां कुछ दिनों पहले 8-10 लोग आए और उस मजार को लेकर आपत्ति जताने लगे। इसे लेकर उनका मजार की देखभाल करने वाले सिकंदर से झगड़ा हो गया और वो लोग इसे हटाने की मांग करने लगे। धार्मिक बहसबाजी की जानकारी मिलते ही भारद्वाज तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मैंने दोनों पक्षों को समझाया, क्योंकि मेरा काम लॉ एंड ऑर्डर संभालना है, इसलिए मैंने दोनों पक्षों को समझाकर अलग किया और साथ ही उन्हें बताया कि कौन सी जगह या इमारत अवैध है यह तय करना पुलिस का काम नहीं है। इस सबके लिए एक अलग विभाग है।

उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान वहां एक पत्रकार भी मौजूद था, जिसने मुझसे बहस करनी शुरू कर दी, मैंने उसे भी समझाया कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। ये मामले सड़क पर नहीं समझाए जाते। इसी कारण मैंने उन्हें थाने में जाकर समझाया। उस वक्त मैं वहां अपनी ड्यूटी कर रहा था। आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। उन्होंने कहा कि अगर दोनों पक्षों के झगड़े का वीडियो वायरल होता तो क्या होता? तब लोग पुलिस पर सवाल उठाते की पुलिस कहां थी?  कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया जाता इसलिए मैंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।

यह भी पढ़ेंओलंपिक: रजत पदक जीतने पर रवि दहिया बने कुश्ती में मेडल लाने वाले दूसरे भारतीय पहलवान

भारद्वाज ने यह दावा किया कि यह मजार बहुत पुरानी है। आजादपुर के आस-पास के लोग यहां शाम को अगरबत्ती जलाते हैं और मत्था टेकते हैं। ऐसे में ऐसी बहस से कानून व्यवस्था खराब होने का डर बना रहता है, इसलिए मैंने उन्हें समझाया उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments