दिल्ली दपर्ण टीवी
उत्तरी दिल्ली के केशव पुरम ज़ोन में नोर्थ एम सी डि के चेयर मैन योगेश वर्मा और वाईस चेयर मैन सीमा गुप्ता द्वारा मंगलवार को बी 2 बैंक्वट हॉल लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया के नज़दिक चौक की दिवारोंपर पेंटिंग कर लोकापर्ण किया गया। इस महुम का मकसद देश के युवाओं में योग के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही पर्यावरण और आस पास के इलाके को स्वच्छ बनाना है। इससे पहले भरत नगर, मधुबन चौक और अन्य जगहों पर भी ऐसी ही कलाकृर्तियों का निर्माण किया गया था।
इसी के साथ वहां स्वतंत्रता सैनानी और शुरविरों की कलाकृतियां बनाने का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह चित्रकारी कोरोना काल में योग की महत्ता को दर्शाती है। लोग आज के माहौल में योग को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में यह एक अनोखा प्रयास है कि लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता हो। रात के समय में भी यहां पर कलर लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है जो आंखों को लुभावनी लगती है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान योगेश वर्मा ने बताया कि इस अभियान को लेकर कुछ NGO को भी ज़ोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यहीं कहना है कि देश में 65 प्रतिशत युवा वर्ग है और उनमें योग के प्रति अधिक से अधिक रूची पैदा करने की जरुरत है।
साथ ही वाईस चेयर परसन सीमा गुप्ता नें भी अपने ज़ोन में योग की कलाकृतियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इससे आसपास के इलाके में खेल के प्रति जागरूकता फैलेगी, और देखने में भी अच्छा लगेगा, साफ-सफाई पर भी इसका काफी असर पड़ेगा। इसी के साथ उन्होंने वहां वृक्षारोपण भी किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।