Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बुराड़ी: जेठ ने मासूम के सामने उसकी मां पर किये चाकू से...

बुराड़ी: जेठ ने मासूम के सामने उसकी मां पर किये चाकू से कई वार, जानिए क्या है मामला

दिल्ली दर्पण टीवी

बुराड़ी थाना इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां संत नगर में एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उस पर चाकू से करीब एक दर्जन से ज्यादा बार वार किए, जिस कारण महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला की पहचान सोनिया के रूप में की गई है।

इतना ही नहीं इस पूरी वारदात के बाद खुद आरोपी ने ही सोनिया के परिजनों को फोन करके इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन महिला के घर पहुंचे जहां इलाज के दौरान सोनिया ने दम तोड़ दिया। महिला का पूरा शरीर चाकू के वार से छलनी कर दिया गया था। यह पूरी वारदात 5 साल की मासूम बच्ची की आंखों के सामने हुई। छोटी सी मासूम बच्ची के सामने ही उसकी मां पर चाकू से एक दर्जन से ज्यादा हमले किए गए। उसके बाद सोनिया लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। मासूम बच्ची का कहना है कि उसके ताऊ ने ही इस वारदात को अंजाम दिया और दादी ने चाकू से खून मिटा कर सबूत छुपाये।

आरोपी नरेंद्र 2019 में एक प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग का अपहरण और हत्या के मामले में जेल में बंद था, लेकिन कोविड-19 के दौरान वह पैरोल पर जेल से बाहर आया और 24 सितंबर को उसकी पैरोल खत्म होनी गई थी, लेकिन उससे पहले उसने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया। जिसके बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा था। पीड़ित परिजनों का कहना है कि नरेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का इंसान है। वह लगातार सोनिया को उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए धमकी देता था। चाकू दिखाकर उसे डराया धमकाया करता था और उसके साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश करता था। जब सोनिया ने नरेंद्र की कई कोशिशों के बाद उसकी बात नहीं मानी तो नरेंद्र ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ेंदिल्ली: मायापुरी के एक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची

पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद ही आरोपी नरेंद्र को कश्मीरी गेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब पीड़ित परिवार न सिर्फ नरेंद्र बल्कि उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments