नेहा राठौर
दिल्ली में मंगलवार को शाम कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं तेज बारिश हई। बता दें कि राजधानी में आज सुबह से काले बादल छाए हुए थे। अचानक आई इस बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल गया। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।
मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि नॉर्मल से एक डिग्री कम है। इस पर मौसम विभाग ने कहा कि आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं आज सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 83 डिग्री दर्ज किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार रुक-रुक कर एक सितंबर से बारिश हो रही है, लेकिन पिछले 24 घंटों में कोई बारिश नहीं हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज सुबह बारिश के कारण ज्यादातर इलाकों पर वायु की गुणवत्ता मध्यम स्तर की दर्ज की गई है, हालांकि आज सुबह 10 बजे आनंद विहार की वायु गुणवत्ता 106 दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।