नेहा राठौर
दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में शुक्रवार सुबह को आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में एक शख्स की मौत हो गई और एक दमकलकर्मी घायल हो गया। यह आग लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार इलाके में स्थित एक घर की दूसरी मंजिल में लगी थी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
स्थानीय निवासियों द्वारा सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई थी। इस पर दमकल विभाग का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। कूलिंग प्रोसेस जारी है। घटना के दौरान घायल दमकलकर्मी को अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- – दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में छिड़ी गैंगवॉर, गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी समेत तीन हमलावर ढेर
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में राजधानी में आग लगने की कई घटनाएं घट चुकी है। पहले 17 सितंबर को दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय में आग लगी, उससे पहले इंद्रलोक के एक गोदाम में आग लगी, उसके बाद पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी की एक फैक्ट्री में भी आग लगने की घटना सामने आई थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।