Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों में ‘पेरेंट्स संवाद’ कार्यक्रम को...

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों में ‘पेरेंट्स संवाद’ कार्यक्रम को किया लॉन्च

बबीता चौरसिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की सहभागिता को बढ़ाने के लिए ‘पेरेंट्स संवाद’ प्रोग्राम लॉन्च किया है। उन्होंने कार्यक्रम को लॉन्च करते हुए कहा, “स्कूल मित्र को 18 लाख अभिवाहक तक पहुंचाना दिल्ली के वर्ल्ड रिकॉड बनाना है। घर में 17-18 घंटे बच्चा अपने माता-पिता से सीखता है। स्कूल में उसका मात्र 7 घंटे का समय बीतता है, ऐसे में वह स्कूल से ज्यादा अपने घर में सीखता है। इसलिए उन्होंने स्कूल मित्र कार्यक्रम के तहत पेरेंट्स संवाद कार्यक्रम को लॉन्च किया।”

ये भी पढ़ें दिल्ली में उतरेंगी सीएनजी बसों की जगह ई-बसें

आपको बता दें कि बच्चों की शिक्षा में अभिवाहकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने पेरेंट्स संवाद कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों की पढ़ाई, उनसे कैसे बात करे, उनके दोस्त कैसे बने और उनको सपोर्ट कैसे करे? पेरेंट्स के इन सब सवालों को जवाब देने में यह प्रोग्राम मदद करेगा। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments