ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता और वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने बीजेपी शासित नगर निगम के ‘50 वर्ग मीटर तक के हाउस टैक्स माफी’ के झूठ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दो महीने पूर्व बीजेपी ने उत्तरी दिल्ली में 50 वर्ग मीटर तक के मकानों का हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा की थी। उस समय खूब वाहवाही लूटी गई थी। लेकिन आज तक इसके लिए कोई नोटीफिकेशन/सर्कुलर या आदेश जारी नहीं किया है। उन्होंने इस मुद्दे को गुरूवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की हाउस की बैठक में उठाया।
मुकेश गोयल ने कहा कि बीजेपी के एक पूर्व महापौर ने 50 वर्ग मीटर तक के मकानों का हाउस टैक्स माफ करने का प्रस्ताव हाउस की बैठक में लगाया था। उसे स्थायी समिति अध्यक्ष, नेता सदन और महापौर ने बहुमत से पास किया था। निगम आयुक्त ने भी सदन की पिछली बैठक में बयान दिया था कि अगली बैठक यानी आज की बैठक में यह प्रस्ताव औपचारिक तौर पर स्थायी समिति के माध्यम से हाउस में आ जायेगा। लेकिन इसके बावजूद इस प्रस्ताव को नहीं लाया गया। बीजेपी नेताओं के झूठे प्रचार की चाहत में गुरूवार की सदन की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई।
ये भी पढ़ें – दिल्ली: लाइव सुसाइड करने जा रहे शख्स की जान बचाई साइबर सेल ने
मुकेश गोयल ने आगे कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया का संपत्ति कर भी फैक्टर बदलकर बढ़ा दिया था। उसके लिए तो निगम आयुक्त ने कहा कि इसके लिए एंटीसिपेटरी एप्रूवल लेकर उसे ठीक कर दिया जायेगा। लेकिन आयुक्त या महापौर की ओर से 50 वर्ग मीटर तक के मकानों का संपत्ति कर माफ करने के लिए प्रियंबल नहीं लाया गया। बीजेपी का यह सबसे बड़ा झूठ पकड़ा गया है। केवल झूठा प्रचार पाने के लिए यह घोषणा की गई थी। दिल्ली की जनता बीजेपी के इस छलावे को समझ गई है। बीजेपी वालों ने पूरी दिल्ली में हाउस टैक्स माफी के बड़े बड़े होर्डिंग लगवाकर भ्रमित करने की कोशिश की है। उन्होंने मांग की कि 50 वर्ग मीटर तक के मकानों का हाउस टैक्स माफ करने के लिए तुरंत प्रियंबल लाया जाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।