Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यमनमोहन सिंह एम्स में एडमिट: स्वास्थ्य मंत्री ने जाना पूर्व पीएम के...

मनमोहन सिंह एम्स में एडमिट: स्वास्थ्य मंत्री ने जाना पूर्व पीएम के सेहत का हाल

बबीता चौरसिया

दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में एडमिट हैं। उनकी अचानक तबीयत खराब होने के कारण बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्हें उनके दाएं हाथ और सीने में दर्द के चलते भर्ती करवाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने पूर्व प्रधानमंत्री से गुरुवार को मुलाकात की और उनकी सेहत का हाल जाना।

डॉक्टर ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियो-न्यूरो टावर में बुधवार को एडमिट करवाया गया था। वहां पर डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में हैं। पीएम को सोमवार को बुखार आ गया था और वह ठीक भी हो गए थे लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी थी और केवल तरल चीजों का सेवन कर पा रहे थे।

ये भी पढ़े – हाई कोर्ट के निर्देश, सीपी में अवैध फेरीवालों और विक्रेताओं पर रोक


पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह के जल्दी अच्छे होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “मैं डॉ. मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

वहीं कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी प्रणव झा ने ट्वीट कर कहा कि “मनमोहन सिंह की हालत स्थिर है। उनका रूटीन इलाज चल रहा है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments