ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं और बीते कुछ दिनों से उन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। दंगाइयों की भीड़ ने नोआखाली इलाके में इस्कॉन मंदिर पर हमला किया और वहां तोड़फोड़ की। इस्कॉन मंदिर ने इस हमले की पुष्टि की है। हमलावरों ने मंदिर में मौजूद भक्तों के साथ भी मारपीट की है। दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ करने के बाद अब बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया गया है। दंगाइयों की भीड़ ने न सिर्फ मंदिर में तोड़फोड़ की बल्कि, दर्शन करने गए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की।
इस्कॉन मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस हमले में मंदिर को काफी नुकसान हुआ है और एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है। इस्कॉन मंदिर और भक्तों पर आज नोआखली, बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंसक हमला किया गया। मंदिर को काफी नुकसान हुआ और एक भक्त की हालत गंभीर बनी हुई है। हम बांग्लादेश सरकार से सभी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों को न्याय दिलाने का आह्वान करते हैं।
ये भी पढ़ें – रामलीला के मंच पर पुत्र वियोग में दशरथ ने सचमुच प्राण त्याग दिए, दर्शक अभिनय समझ बजाते रहे तालियां
बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्देश पर 22 जिलों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। शेख हसीना ने भी देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने वादा किया है कि कोमिला में सांप्रदायिक हिंसा के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।