प्रियंका आनंद
हमारे देश में त्यौहारों का एक महत्व स्थान हैं। त्यौहारों से ना केवल हमारे देश की परंपरा की पहचान होती है ब्लकि यह अन्य देशों से भी भिन्न करने में पर्याप्त है। कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से त्यौहारों की रौनक कम देखने को मिल रही हैं। हालांकि इस साल वैक्सिन लगने को कारण कोविड के कैस कम देखने को मिल रहे हैं लेकिन अब भी लोगों में त्यौहारों को पूरी धुमधाम से मनाने में संकोच जताया जा रहा है। हिन्दू मानयताओं के मुताबिक शारदिय नवरात्रों के दसवें दिन दशहरा पूरे देश में बड़ी धुमधाम से मनाया जाता है। बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतिक के संदेश के साथ रावण दहन की मान्यता पूरे देश में मनाई जाती है।
लेकिन इस साल भी कोरोना के कारण बाज़ारों में रावण की मांग कम देखने को मिल रही है। दिल्ली के तितारपूर गांव को रावण की सप्लायर का हब कहा जाता है। जहां से ना केवल दिल्ली में ब्लकि अन्य जगहों पर भी रावण दहन के लिए रावण मंगवाऐ जाते हैं। बात करें इस साल की तो दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक रामलीला ना होने का कारण लेकश्वर को कम बनाया जा रहा है। जिससे कारिगरों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े – कोयला आपूर्ति और बिजली उत्पादन हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय की बैठक
एक महिला कारिगर के मुताबिक पहले स्कूलों से भी रावण दहन के लिए ऑडर आते थें लेकिन कोरोना के कराण अब वह बिल्कुल भी संभव नहीं है। साथ ही पहले 10 से 12 फुट के रावण के भी ऑडर आते थें लेकिन अब कोरोना के कारण केवल 5 या 8 फुट के ही ऑडर मिल रहे हैं जिससे हम सब को ना केवल भारी नुकसान झेलना पढ़ सकता है ब्लकि आने वाले समय में भी इसका परिणाम देखा जाएगा। साथ ही अपने परिवार के पदचिह्नें पर चलने वाले एक मुर्तिकार ने बताया कि मैं और मेरा परिवार पिछले कई सालों से यह काम करते आ रहे हैं। केवल रावण ही नहीं हर त्यौहारों की मुर्ति भी हमारे यहां बनाई जाती हैं। जो ना केवल दिल्ली में बल्कि अन्य शहरों में भी पहुंचाए जाते हैं। लेकिन इस साल कोरोना के कारण त्यौहारों की रौनक फिकी होती नज़र आ रही हैं। बात करें रावण के पुतलों की तो सरकार द्वारा दिशा निर्देश को मानते हुए कम ऑडर मिल रहें हैं जो की चिंता का विषय है।
उम्मिद करते हैं कि जिस तरह रावण दहन करके बुराई पर अच्छाई की जीत होती है उसी तरह कोरोना रूपी माहामारी पर विजय पाई जाएगी और एक बार फिर से त्यौहारों को पूरे उत्साह से मनाऐ जाऐंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।