Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअपराधदिल्ली की तिहाड़ जेल में आपस में भिड़े कैदी

दिल्ली की तिहाड़ जेल में आपस में भिड़े कैदी

बबीता चौरसिया


नई दिल्ली। देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेल दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर से एक बार गैंगवार की घटना सामने आई हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल में चार कैदियों के एक समूह में आपस में हाथापाई हो गई, जिसमें एक कैदी ने तीन अन्य कैदियों पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में घायल तीनों कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पर इलाज के बाद कैदियों को छुट्टी दे दी गई।


कैदियों के बीच हुए इस हमले का मामला शनिवार शाम का है। उनके बीच हुए झगड़े का कारण जेल में अपना वर्चस्व को कायम रखने के लिए हुआ। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें अग्रवाल सम्मेलन में अनेक प्रस्ताव पारित – गोपाल शरण गर्ग


बता दें कि तिहाड़ में इस तरह की भिड़त का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह ही तिहाड़ के जेल नंबर-3 में टेलीविजन बंद करने को लेकर एक कैदी ने दूसरे कैदी पर पैन से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसके बाद घायल कैदी को इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कैदी की पहचान मुकेश (50) के रूप में हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments